एक दिन में 15 हजार से अधिक गर्भवती महिलाएं हुई लाभान्वित
वात्सल्य अभियान सफल
जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की पहल पर जोधपुर जिले में गुरुवार को शुरू हुआ वात्सल्य अभियान आशातीत सफल रहा। इसमें एक ही दिन में जिले की 15 हजार 171 गर्भवती महिलाएं जांच, उपचार, दवाइयों एवं पोषण आदि के परामर्श से लाभान्वित हुई।
स्थानीय प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समन्वित भागीदारी तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग की बदौलत इस अभियान ने बेहतर उपलब्धियां हासिल की। कई स्थानों पर बारिश के बावजूद महिलाओं की उत्साहजनक सहभागिता रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बलवन्त मण्डा ने बताया कि वात्सल्य अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जिले के 10 खण्डों पर विभिन्न श्रेणियों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं ने उत्साह से उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की जांचें करवाई,परामर्श लिया,दवाइयां प्राप्त की, टीकाकरण करवाया तथा समुचित पोषण के बारे में जानकारी पायी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सर्वाधिक लूणी खण्ड में 2 हजार 16,ओसिया खण्ड में 1 हजार 987,फलौदी खण्ड में 1 हजार 824,बिलाड़ा खण्ड में 1 हजार 647,शेरगढ़ खण्ड में 1 हजार 549, भोपालगढ़ खण्ड में 1 हजार 493, बालेसर खण्ड में 1 हजार 352, मण्डोर खण्ड में 1 हजार 135, बावड़ी खण्ड में 1 हजार 87 और बाप खण्ड में 1 हजार 81 गर्भवती महिलाओं को अभियान की गतिविधियों से लाभान्वित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews