जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों को नियमित फिल्ड विजिट कर राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में संचालित योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि विजिट के दौरान निरीक्षण करें कि योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है या नहीं। कहीं खामी पाये जाने पर उसे शीघ्र दूर कर अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करें।
सेवाभाव से करें आमजन को लाभांवित
सेवा अभियान आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना से लाभांवत करने के लिए चलाया गया है। इसके तहत सेवाभाव रखते हुए आमजन को पूर्ण निष्ठा के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि सेवा अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम में योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन को लाभांवित करने के साथ साथ ब्लॉक स्तर व पंचायत स्तर पर सभी अधिकारी स्वंय भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखने के साथ ऑफलाईन व ऑनलाईन दोनों माध्यमों से योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक के व्यक्तियों तक पहुंचाएं।
जनसूचना पोर्टल एप अधिकाधिक लोगों से डाउनलोड करवाएं
जिला कलेक्टर ने जिला स्तर के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकाधिक आमजन से उनके मोबाईल में जनसूचना पोर्टल एप को डाउनलोड करवाएं। यह एक ऐसा पोर्टल है जिस पर 20 से अधिक विभागों की विभिन्न योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आमजन राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से लाभान्वित तभी हो पायेंगे जब उन्हें इनकी जानकारी होगी। इस लिए सेवा अभियान का संवाद कार्यक्रम महत्वपूर्ण है।
बेहतर सर्विस डिलीवरी प्रदान करना हमारा ध्येय
जिला कलेक्टर ने कहा कि बेहतर सर्विस डिलीवरी प्रदान करने के लिए सेवा अभियान के तहत ईमित्रों को मॉडल सेवा केन्द्र का रूप दें। इसमें कार्यरत सेवामित्र को पूर्ण प्रशिक्षित करें। बेहतर सर्विस देने में आने वाली समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारी व सेवामित्र के समन्वय के साथ करें।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जीरो पेडेंसी सुनिश्चित करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर पेडेंसी न्यूनतम हो इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन सुनिश्चित करें। एल 1 स्तर पर ही कार्य पूर्ण हो जाये तो लम्बित प्रकरण की संख्या बढेगी ही नहीं।
बजट घोषणा पर हो तेजी से कार्य
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं के तहत किये जाने वाले कार्यो में तेजी लाने साथ ही विभागों द्वारा बजट घोषणा के तहत किये जाने वाले कार्यो में प्रसासनिक अधिकारी समन्वय सथापित कर कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण व द्रुत गति से करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान प्राप्त शिकायतों व राईट टू सीएम सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों व शिकायतों का निस्तारण भी सुनिश्चित करें।
पारदर्शिता के सथ राशन वितरण का कार्य पूर्ण हो
जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘कोई भूखा न सोये’ संकल्प को साकार करने के लिए खाद्य सुरक्षा निश्चित करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य किया जाए। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर पारदर्शिता के साथ राशन वितरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजना, एक देश एक राशनकार्ड योजना, एक रूपए किलो गेहूं योजना की क्रियान्वयन की समीक्षा की।
कृषि विभाग संबंधित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को करे लाभांवित
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि किसानों को लाभांवित करने के लिए राजस्थान कृषि प्रस्संकरण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रशिक्षण नीति संचालित की जा रही है। हमारा दायित्व बनता है कि हम इन योजनाओं का लाभ अधिकाधिक कृषक बंधुओं तक पहुंचाएं। इसमें राजीव गांध कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, महात्मा ज्योतिबा फूले श्रमिक कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं से कृषकों को लाभांवित करवाएं।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विपणन बोर्ड ने कृषक के हित में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। जिले में विद्युत व्यवस्था को सुचारू व दुरुस्त रखने पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा, एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ प्रभारी महिपाल कुमार भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।