टैक्सी के इंतजार में खड़ी युवती के हाथ से मोबाइल झपटा
जोधपुर,शहर के शनिश्चर का थान के पास में टैक्सी के इंतजार में खड़ी एक युवती के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपट कर ले गया। आरोपी की पहचान के साथ तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर से देशी कट्टा और लूट के मोबाइल जब्त
सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि नयाबास बालसमंद की रहने वाली पायल पुत्री संतोष मूंदड़ा अपने किसी काम से शनिश्चर का थान के पास में आई थी। वह टैक्सी के इंतजार में खड़ी थी। तब एक बाइक सवार अचानक से आया और उसके हाथ से मोबाइल को झपट कर ले गया। वह चिल्लाई तब तक बदमाश तेजी से भाग निकला। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि इस बारे में सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews