एम्स के न्यूरोसर्जरी आईसीयू व ओटी कॉम्प्लेक्स में मोबाइल सीटी स्कैनर का उद्घाटन
जोधपुर,एम्स के न्यूरोसर्जरी आईसीयू व ओटी कॉम्प्लेक्स में मोबाइल सीटी स्कैनर का उद्घाटन। एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक आचार्य माधबानंद कर ने संस्थान में एक मोबाइल सीटी स्कैनर का उद्घाटन किया। यह राजस्थान राज्य का पहला मोबाइल सीटी है जो किसी सरकारी अस्पताल में स्थापित किया गया है।यह आईसीयू (न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी दोनों) और न्यूरोसर्जरी ओटी के मरीजों के बेडसाइड सीटी स्कैन करने में मदद करेगा। इससे गंभीर रोगियों को आईसीयू से सीटी स्कैन कक्ष में स्थानांतरित करने से जुड़े जोखिमों से बचा जा सकेगा,जो अस्पताल के विभिन्न तलों पर स्थित है।
पढ़ें पूरी खबर यहां- आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका,जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार
न्यूरोसर्जरी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने कहा कि उपकरण का ओम्निटॉम मॉडल वयस्कों में सिर का सादा और कंट्रास्ट सीटी स्कैन और 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरे शरीर का सीटी स्कैन करने में सक्षम है। इससे सिर की चोट और अन्य बीमारियों के उन मरीजों के प्रबंधन में मदद मिलेगी जो गंभीर हैं और वेंटिलेटर पर हैं।यह सीटी एंजियोग्राफी करने में भी सक्षम है जो मस्तिष्क के संवहनी रोगों के प्रबंधन में मदद करेगा। उद्घाटन के दौरान,डॉ.एमके गर्ग (चिकित्सा अधीक्षक),डॉ.कुलदीप सिंह(डीन एकेडमिक्स),डॉ.एसएन भास्कर,डॉ.सम्हिता पंडा,डॉ.पुष्पिंदर सिंह खेड़ा और संकाय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews