जोधपुर, शहर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार के पास रूके एक युवक का मोबाइल अलसुबह एक युवक पार कर ले गया। लेकिन जाग जाने पर आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि पोकरण के सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले लख सिंह पुत्र तारू सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह उम्मेद अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार के पास रूका हुआ था। जहां पर अलसुबह 4 बजे के करीब उसको नींद आयी हुई थी। तब वहां एक युवक आया और उसका कीमती मोबाइल जेब से निकाल कर ले जाने लगा। आंख खुलने पर उसको रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घटना में आरोपी ढब्बू बस्ती प्रताप नगर निवासी राजेश उर्फ राजू उर्फ मुर्गी पुत्र बलराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें –सूर्यनगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाते युवक को पकड़ा, तीन किलो अफीम मिली

दूरदृष्टिन्यूज की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews