Doordrishti News Logo

विधायक मनीषा पंवार ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

जोधपुर,शहर के वार्ड 38 उत्तर में शुक्रवार को शहर विधायक मनीषा पंवार ने विधायक कोटे से सामुदायिक भवन में हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि महापौर कुन्ती देवड़ा, जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान,उपमहापौर अब्दुल करीम जाॅनी एवं हुकम सिंह ने सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर खण्ड जोधपुर द्वारा स्थानीय विधायक निधि से राबामावि राजमहल के पीछे स्थित अजय चौक में सामुदायिक भवन में 19 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया एमडीएमएच के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

विधायक पंवार ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मोहल्लावासियों द्वारा निरंतर सामुदायिक भवन के जिर्णोद्धार की मांग की जा रही थी, मौहल्लावासीयों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत अपने विधायक कोष से 19 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर सामुदायिक भवन का जिर्णोद्धार करवाया। इस सामुुदायिक भवन के निर्माण से स्थानिय निवासीयों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम, शादी विवाह, धार्मिक कार्यक्रम,उठावणा आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर विधायक पंवार ने मुख्यमंत्री की राहत योजनाओं, महंगाई राहत शिविर से जुडने एवं लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार, जिलाध्यक्ष सलीम खान,उपाध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज,ब्लाॅक अध्यक्ष अख्तर खान सिंधी आदि अतिथियों का हुकम सिंह एवं स्थानीय निवासीयों ने स्मृति चिन्ह भेट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- बैंक कर्मी के मकान से नगदी और जेवर चोरी

इस अवसर पर पार्षद साकिर खान,पवन रूपानी, खेमसिंह परिहार,संजय गौड़, भगवान सिंह,जगदीश सैन,घनश्याम भाटी, कमरूद्दीन,महेश लुकड़,रूद्र्रजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह गहलोत, तुलसी राम सोलंकी,अनिल प्रजापत, किशोर सिंह,शकील काज़़ी,रितेश सिसोदिया,लवजीत सिंह, मनिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: