जोधपुर,ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा आयोजित मिस, मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान 2021(सीजन-3)के प्रथम चरण होटल दी फ़र्न रेजीडेंसी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ऑडिशन की मुख्य जज मिसेज़ रीता शर्मा जो मिसेज़ क्लासिक गैलेक्सी 2019 रह चुकी हैं व डॉ. जितेंद्र शर्मा थे। ऑडिशन में अन्य जज डॉ आरती मिश्रा मिसेज़ ग्लैमर राजस्थान 2020, मिसेज़ टीशा गिदवानी मिसेज़ ग्लैमर राजस्थान 2020 रनर अप 2, मिस्टर राहुल प्रजापत, मिस्टर नवीन मेहरा, मिस सुमन सेन, मिसेज़ मानसी परिहार व मिसेज़ नीतू भट्ट (मिसेज़ वन इन मिलियन 2020), गुनगुन उपाध्याय थे। मुख्य अतिथि बेटी एक मुस्कान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी उपस्थित थी। ऑडिशन में जोधपुर व आस पास के क्षेत्रों से 20 प्रतिभागी शामिल हुए। ऑडिशन 3 चरणों मे सम्पन्न हुआ, जिसमे प्रतिभागियों ने द्वितीय चरण में एथनिक व इंडोवेस्टर्न ड्रेस में कैट वॉक किया, दूसरे चरण में प्रतिभगियों ने अपना टैलेंट प्रस्तुत किया, जिसमें अलग अलग तरह की मनमोहक प्रस्तुति दी। अंतिम व तीसरे चरण में प्रतिभगियों ने अपना परिचय दिया तथा जूरी मेंबर के सवालों का जवाब दिया। कोटा ऑडीशन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के अब अब अगला ऑडिशन जयपुर में 31 जनवरी को होगा।
मिस, मिसेज़ व मिस्टर ग्लैमर राजस्थान सीजन-3 का द्वितीय चरण सम्पन्न

ByEditor in Chief- RS Thapa
Jan 25, 2021