पार्किंग में खड़ी कार को बदमाशों ने लगाई आग

जोधपुर,पार्किंग में खड़ी कार को बदमाशों ने लगाई आग। शहर के महामंदिर स्थित शक्ति नगर गली नंबर 3 में रात को घर की पार्किंग में खड़ी कार को बदमाशों ने आग लगा दी। इस बारे में कार मालिक की तरफ से महामंदिर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – होटल में मिली पांच थाई युवतियां होटल मालिक पर केस

दिलीप नगर लालसागर मंडोर निवासी कपिल जांगिड़ पुत्र मनीष जांगिड़ की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके एक धर्म के भाई को उसने अपनी कार जरूतर के लिए दी थी। कार धर्म भाई के शक्ति नगर गली नंबर 3 में पार्किंग में खड़ी की गई थी। मगर रात के समय में अज्ञात शख्स द्वारा कार को आग लगा दिया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है।