Doordrishti News Logo

प्रतिष्ठान में नाबालिग मिला श्रम करते,बालश्रम से मुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रतिष्ठान में नाबालिग मिला श्रम करते,बालश्रम से मुक्त। शहर की देवनगर पुलिस ने प्रथम पुलिया पर एक प्रतिष्ठान में रेड देकर एक बालक को कार्य करते पाए जाने पर उसे बालश्रम से मुक्त करवाया। बालक को बाद में चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द कर सुधार गृह भिजवाया गया।

पुलिस तस्करों के बीच मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली

थाने के एसआई चमनाराम को सूचना मिली कि प्रथम पुलिया पर एक प्रतिष्ठान में बालक से श्रम करवाया जा रहा है। इस पर वे मौके पर पहुंचे और बालक को मुक्त करवाया। इस बारे में प्रतिष्ठान संचालक चौखा के हनुमानसिंह पर जेजे एक्ट का केस बनाया गया।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।