मोटर गैराज में काम करते मिला नाबालिग,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),मोटर गैराज में काम करते मिला नाबालिग, केस दर्ज। राजीव गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक मोटर गैराज में बालश्रम कराने पर संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

इसे भी पढ़ें – मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम में छात्र गुट भिड़ेे एक के सिर में लगी गंभीर चोट

राजीव गांधी नगर थाने के एसआई प्रेमनाथ ने हलका क्षेत्र में स्थित पीलवा मोटर गैराज में दबिश दी तब एक बच्चा वहां कार्य करते मिला। बाद में बालक को चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने गैराज संचालक शहाबुदीन खां के खिलाफ जेजे एक्ट में केस दर्ज किया।