मंत्री पटेल ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण
- बोरानाडा में 239.32 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण
- प्रदेश के विकास को मिल रही है नई गति
- मंत्री पटेल ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।मंत्री पटेल ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण। राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल ने शनिवार को जोधपुर जिले के बोरानाडा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें – जन सुनवाई में प्रकरणों के त्वरित समाधान के निर्देश
मंत्री पटेल ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और नागरिकों के दैनिक जीवन को सरल बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर गांव एवं कस्बे तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में निरंतर प्रयासरत है और आगे भी इस तरह की योजनाओं से प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
बोरानाडा में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास:-
इस अवसर पर पटेल ने बोरानाडा क्षेत्र में 239.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो नई सीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया,जिनमे बोरानाडा से बासनी सिलावटा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं बोरानाडा मुख्य सड़क से पीपली चौराहा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल है।इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बोरानाडा विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण
मंत्री पटेल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में भी भाग लिया। इस अवसर पर 37 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं,जिससे वे सुगमता से विद्यालय आ-जा सकें और उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इस कार्यक्रम में बोरानाडा सरपंच बिदामी देवी,गिरधारी लाल महेश्वरी, रावतराम बिजारिया,बुधाराम सियाग,श्रवण पटेल,खीवराज जांगिड़,तहसीलदार (झवर) देवाराम, जोधपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता नासिर खान, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।