राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा गुरुवार को जोधपुर आयेंगे

जोधपुर,राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा गुरुवार को जोधपुर आयेंगे।

यह भी पढ़ें – नाश्ता कॉर्नर से बाल श्रमिक मुक्त कराया

जाबर सिंह खर्रा गुरुवार 17 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे जोधपुर आयेंगे तथा मारवाड़ इन्टरनेशनल सेंन्टर में दोपहर 2 से 3.30 बजे तक नगर निगम उत्तर,4 बजे से 5.30 बजे तक नगर निगम दक्षिण तथा सांय 6 बजे से 7.15 बजे तक जोधपुर विकास प्राधिकरण की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउॅस जोधपुर में करेंगे।

राज्यमंत्री जाबर सिंह खर्रा शुक्रवार, 18 अक्टूबर को प्रातः 9 से प्रातः 10.15 बजे सर्किट हाउॅस में जनसुनवाई करेंगे तथा प्रातः 10.30 बजे से 12.05 बजे तक रमजान जी हत्था,बनाड़ रोड स्थित शिवम डिपार्टमेंटल स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आमजन व जन-प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे जोधपुर से वाया जैतारण-ब्याबर-किशनगढ होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।