पंजाब से चोरी मिनी बस को सिटी बस के रूप में जोधपुर में चलाया, चालक गिरफ्तार
- पांच साल पहले खरीदी मिनी बस
- रूट नंबर एक पर चल रही थी सिटी बस के रूप में
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर की कुड़ी पुलिस ने शताब्दी सर्किल पर रूट नंबर 1 की सिटी बस को रोककर दस्तावेज चैक किए। पता लगा कि रूट में चलने वाली यह सिटी बस पंजाब से चोरी हो रखी है। पांच साल पहले उसकी खरीद करना बताया गया। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरंभिक पड़ताल में बताया कि यह सिटी बस पंजाब से खरीदी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान में जुटी है।
अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि शताब्दी सर्किल के पास रूट नंबर 1 की सिटी बस को एएसआई रामचंद्र ने रुकवाया था। उसके चालक राहुल गहलोत से सिटी बस के संबंध में दस्तावेज मांगे गए। तब उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज फर्जी प्रतीत होने पर चैक किया तो मालूम हुआ कि रूट नंबर 1 पर चल रही यह सिटी बस पंजाब से चोरी हो रखी है। पूछताछ में राहुल ने जानकारी दी कि यह सिटी बस पांच साल पहले खरीद की गई थी जो पंजाब से लाई गई।
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि सिटी बस चालक सेक्टर 1 निवासी राहुल गहलोत पुत्र शिवराम को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अब अग्रिम पड़ताल की जा रही है। सिटी बस के फर्जी दस्तावेज कब और कहां से बनाए गए इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।