Doordrishti News Logo

इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

जोधपुर,इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत। शहर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की अलसुबह एक व्यक्ति इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। उसने आत्महत्या की या चपेट में आया पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव को कार्रवाई कर दोपहर में परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 34179 वोट से आगे

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि मंगलवार की अलसुबह पौने पांच बजे सूचना मिली कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बताया गया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर उसकी शिनाख्त महामंदिर राममोहल्ला स्थित दामोदर कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय नंदकिशोर मंत्री पुत्र राम विलास के रूप में की गई। उसके भाई महेंद्र मंत्री ने पहचान की और मर्ग में रिपोर्ट दी। मृतक ट्रेक्टर पार्टस की दुकान चलाता था। उसने सुसाइड किया या ट्रेन की चपेट में आया, पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है। फिलहाल मर्ग में कार्रवाई की गई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: