Doordrishti News Logo

एमजीएच की आउटडोर व आपातकालीन सेवा सोमवार से नए कॉम्लेक्स में आरंभ

जोधपुर, महात्मा गांधी अस्पताल में आउटडोर एवं आपातकालीन सेवाएं रविवार को नए काम्पलैक्स में शिफ्ट कर दी गई हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ एसएस राठौड़ ने बताया कि सोमवार से आउटडोर एवं आपातकालीन सेवाएं एमजीएच के नए कॉम्प्लेक्स में शुरू हो जाएगी। अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल में निर्मित भव्य कॉम्प्लेक्स में 18 अक्टूबर से मेडिकल, सर्जिकल,एंटी रेबीज एवं परिवार नियोजन के आउटडोर एवं सम्पूर्ण इमरजेंसी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। अधीक्षक डॉ. बेहरा व इनकी पूरी टीम ने कई दिनों के अथक प्रयास से इस नई बाह्य रोगी एवं आपातकालीन सेवा बिल्डिंग की समस्त व्यवथाओं की तैयारी की है। इस नई बिल्डिंग में सभी तैयारियों के साथ ऑक्सिजन की सम्पूर्ण व्यवस्था भी कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि जोधपुर शहर एवं बाहर के सभी मरीजों को बेहतर उपचार व सुविधा मिले। विदित है कि इस नए बिल्डिंग व इमरजेंसी कॉम्लेक्स के शुरू होने का सभी को इंतजार है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: