जोधपुर, कायापलट जन सेवा समिति जोधपुर कार्यकारणी की बैठक शनिवार को सीवांची गेट स्थित कायापलट के कार्यलय आयोजित की गई। इस बैठक में महामंत्री कैलाश वैष्णव, मुरली मनोहर ओझा, अध्यक्ष आनंद दवे, अंकित शर्मा आदि उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान की खंडित मूर्तियों को रोड पर नही फेका जाए। जोधपुर की जनता से अपील की गई की आप सभी भगवान की खंडित मूर्तियों को सड़कों पर नहीं फेंके।
उन्होंने अपील की कि यदि कोई मूर्ति टूट गई हो तो आप उसको सिवंची गेट स्थित काया पलट के कार्यलय में जमा करा दें या हमें सूचित करें जिससे काया पलट की टीम आप से संपर्क करेगी और खंडित मूर्तियों को एक अच्छी जगह एकत्रित कर उनकी उचित देखभाल की जाएगी। कायापलट के अध्यक्ष आनन्द दवे ने बताया कि इस मूर्ति एकत्रित करने का कार्य गुप्त नवरात्र से किया जाएगा जिसके लिए टीम गठित की गई है।
>>> दस रुपए में विद्यार्थियों का एक लाख का बीमा