जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोतवाली, जोधपुर में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लिये “हम सब का एक ही नारा,स्वच्छ रहे शहर हमारा”, “सीवरेज प्रणाली को अपनाना है, गंदगी को भगाना है” जैसे नारे लगाते हुये स्वच्छता का संदेश दिया। रैली स्कूल से शुरू होकर नवचौकिया,फतेह पोल रोड से गुंदी मौहल्ला की गलियों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण पहुंची।

आरयूआईडीपी कैप डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह व प्रधानाचार्य महेश कुमार दवे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। आरयूआईडीपी कैप जयपुर से डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि सड़कों पर कूड़ा न फैलाएं, सार्वजनिक स्थानों को साफ रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम एक स्वच्छ और सक्रिय जीवन जी सकेंगें। सीवरेज प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए इसके सही उपयोग व रख-रखाव प्रति जागरूक किया।

प्रवासी नेपाली समाज का माघे संक्रांति का आयोजन 26 जनवरी को

रूडिप कैप जयपुर से सोरभ पाण्डे ने बताया कि सीवर कनेक्शन से जुड़े घरों के स्नानघर व रसोईघर आउटलेट पर जालियां अवश्य लगाना चाहिए। सीवर लाईन में कचरा जाने से लाईनें अवरुद्ध हो जाती हैं,इससे गंदा पानी सड़क पर आने से मक्खी,मच्छर पनपते हैं, जिससे बीमारियां फैलती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित कैप सोशल एक्सपर्ट संतलाल सारण ने बच्चों को शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी व आग्रह किया कि विद्यार्थियों स्वच्छता का संदेश अपने घरों तक अवश्य पहुंचाये।

एएसडी कैप धीरेन्द्र वैष्णव, प्राध्यापक किशना राम,अध्यापक भागिरथ चौधरी,अध्यापिका मनीषा,रत्ना बिस्सा, अरूणा तंवर,मंजु प्रजापत,संवेदक फर्म ईगल इन्फ्रा से एसओटी लक्ष्मी सैनी, मुनालाल व कमलेश कुमार के साथ विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts: