जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के भंटिडा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मानसिक रोगी बताया जात है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। लूणी थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि भंटिडा गांव का रहने वाला 44 साल का डूंगरराम घांची का मानसिक उपचार चलता था, वह शादीसुदा था। आज वह दिन में घर से निकल गया। करीबन डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में पेड़ पर रस्सी का फँदा लगाकर झूल गया। शाम साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आत्महत्या की वहज आरंभिक तौर पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया गया है। परिजनो ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं की है।