पंचायती राज विभाग में आईटी पदों के सृजन हेतु सौंपा ज्ञापन
जोधपुर(डीडीन्यूज),पंचायती राज विभाग में आईटी पदों के सृजन हेतु सौंपा ज्ञापन। राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ द्वारा पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के नए पदों के सृजन की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जोधपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के महासचिव तेजाराम बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान में पंचायती राज विभाग में निदेशालय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अंतर्गत आईटी पद स्वीकृत हैं, परंतु जिला,पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आईटी कार्मिकों के पद स्वीकृत नहीं हैं। इसके अभाव में ई-गवर्नेंस से संबंधित कार्यों के संचालन में अनेक व्यावहारिक कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं,जबकि विभाग में लगभग 25 से अधिक पोर्टल सक्रिय रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
संघ ने मांग की है कि जिला परिषद कार्यालय में एसीपी का एक पद, प्रोग्रामर के दो पद,सहायक प्रोग्रामर के चार पद एवं सूचना सहायक के छह पद सृजित किए जाएं। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति में एक प्रोग्रामर,दो सहायक प्रोग्रामर एवं तीन सूचना सहायकों तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सूचना सहायक का पद स्वीकृत किया जाए,ताकि ई-गवर्नेंस प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके।
जोधपुर: लोग कर रहे सड़क पर प्रदर्शन जलदाय विभाग के दावे खोखले
इस अवसर पर संघ के राजेंद्र सिंह थापा,विजय चौहान,नम्रता जोशी, हरिप्रसाद गौड,खुशबू पारीक,शक्ति सिंह,भजनेश,अब्दुल अजीज, पल्लव अरोड़ा,रजनी वर्मा,निधि गहलोत उपस्थित थे।