यूटीबी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि हेतु प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ एसएन मेडिकल कालेज के अधीन विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत यूटीबी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण हो रही है। सेवा अभिवृद्धि हेतु प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कालेज,जोधपुर ज्ञापन दिया गया।

राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि डॉ एसएन मेडिकल कालेज के अधीन विभिन्न अस्पतालों में अपनी पूर्ण निष्ठा, अनुशासन,सेवा भाव से यूटीबी नर्सेज कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। अस्पतालों में नर्सेज की कमी एवं कार्यभार के अधिकता के मद्देनजर सभी यूटीवी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि की जानी अत्यंत आवश्यक है। इस बाबत प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक को ज्ञापन देकर निवेदन किया गया कि प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए जिससे समय पर यूटीबी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि के आदेश जारी हो सके। जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रही।

दहली दिल्ली 13 की मौत 24 घायल कई की हालत गंभीर

प्रधानाचार्य ने इस पर पूर्ण सहमति जताते हुए कहा कि इस हेतु आज से ही प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में बसंत रॉयल,नरसिंह परिहार,नंदलाल, राजेंद्र पालीवाल,गुलाबसैनी,राहुल दाधीच, सीमा,प्रेमलता,किरण,कृतिका,महिपाल जानी,सुभाष जोशी,मुकेश सारण,लूणाराम पालीवाल,शेषकरण खींची,तेजाराम मेघवाल,सुनील तालीनिया सहित संगठन के पदाधिकारी एवं यूटीबी नर्सेज
उपस्थित थे।