नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन
जोधपुर,नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि शनिवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के उम्मेद अस्पताल निरीक्षण के दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर निराकरण करने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें – पॉलीटेक्निक कॉलेज के खेल सप्ताह में हुए रोचक मुकाबले
चिकित्सा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आप अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर आएं और जयपुर में संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर आपकी मांगों का उचित निराकरण करवाया जाएगा।
विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की प्रमुख मांगों में नर्सिंग कैडर रिव्यू करने,नर्सेज की समय बद्ध पदोन्नति,वेतन विसंगतियों को दूर करने,अस्पतालों में नर्सेज के रिक्त पद भरने,बाहरी जिलों के निवासी नर्सेज के लिए स्थानांतरण पर लगाई हुई अघोषित रोक हटाने, नर्सेज के लिए आवास का निर्माण करने,नर्सेज को मोडिफाइड एमए सीपी का लाभ देने आदि प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र सिंह मेड़तिया,पीयूष ज्ञानी,नैना चौधरी, नर्सिंग परिहार,तेजा राम बामणीया, सुनील टाक,सूर्या चौधरी आदि शामिल थे।