बजट घोषणाओं की माॅनिटरिंग एवं कार्यवाही के लिए बैठक आयोजित

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 में की गई बजट घोषणाओं की माॅनिटरिंग एवं कार्यवाही के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2022-23 के अंतर्गत आने वाली जोधपुर की 65 घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग और नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारी से संवाद स्थापित कर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक घोषणा के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व दिया है, जिन्हे घोषणा संबंधित कार्यकारी विभाग तथा संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर लक्षित कार्यवाही को नियमित समय पर पूर्ण करनी होगी। उन्होंने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रस्तावित घोषणाओं के संबंध में स्थान, भवन चिन्हिकरण,अनुमानित लागत,उपकरण व अन्य संसाधनों की उपलब्धता तथा मानव संसाधनों की आवश्कता संबंधी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए सक्षम स्तर पर अनुमोदन,अनुमति संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। बैठक में आयुक्त जेडीए डाॅ इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा, एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर, एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा, एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर यादव, नगर निगम उत्तर के आयुक्त राजेन्द्र सिंह कविया, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण पुरोहित एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews