ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में ध्यान सत्र का आयोजन

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जोधपुर मंडल के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल प्रशिक्षण शिविर में आज
प्रशिक्षक निहारिका व सूरजपाल सिंह के निर्देशन में सभी संभागियों को ध्यान का अभ्यास करवाया गया।

निशु कंवर सीओ गाइड ने बताया कि प्रशिक्षक ने कहा कि ध्यान हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है? व आज के भागदौड़ भरे जीवन में किस तरह से हम हमारे मन को एकाग्र कर सकते हैं। ध्यान करने से हमारी इन्द्रियों की जीत होती है तथा हमारी बुद्धि भी तीव्र होती है,इसीलिए प्रतिदिन सभी को अपने जीवन में ध्यान करना चाहिए। यह ध्यान गुरुदेव सियाग सिद्धयोग के सानिध्य में ध्यान करवाया गया। इस अवसर पर रेणु ने उनका स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। बजरंग सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अविचल ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन रद्द रहेगी

इस अवसर पर सतीश बोहरा,महेंद्र, मंजू,विनोद,सोनाराम,प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर दवे एवं अन्य दक्ष प्रशिक्षकों और संभागियों की उपस्थिति थी। सीओ गाइड निशु कंवर ने बताइस कि इस शिविर में विभिन्न विषय सिखाए जा रहे हैं जैसे आत्मरक्षा,ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पोकन,वैदिक गणित,आर्ट ऑफ म्यूजिक,मेहंदी सिलाई इस शिविर में 426 संभागी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिन्हें इन विषयों के साथ- साथ स्काउटिंग वेडिंग के गुण व स्वावलंबी बनने के गुण भी सिखाए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews