जोधपुर, जिले की फलोदी पुलिस ने मेडिकल की दुकान चलाने वाले एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर 15 हजार 200 गोलियां बरामद की है। ज्यादातर गोलियां उसके घर से जब्त की गई है। औषधि नियंत्रण विभाग को इस बारे में सूचना दी गई है। दुकान संचालक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। अब उससे नशीली गोलियों की खरीद फरोख्त के बारे में पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार व वृत्ताधिकारी वृत्त फलोदी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में फलोदी थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में आसूचना एकत्रित करते हुए अन्य तकनीकी सहयोग से फलोदी थानान्तर्गत संजय नगर निवासी मेडिकल की दुकान चलाने वाले विशाल भार्गव पुत्र शिवरतन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 हजार 200 अवैध नशीली गोलियां बरामद की हैं। बरामद की गई नशीली गोलियों में अल्प्राजोलम एवं टामाडोल हाइड्रोक्लोराइड की गोलियां शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ फलोदी थाने में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े :- आरपीएस को ब्लैकमेल करने वाली महिला हैड कांस्टेबल जोधपुर में गिरफ्तार

आरोपी ने खोल रखी थी मेडिकल की दुकान

फलोदी थाना पुलिस के अनुसार अवैध नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए विशाल भार्गव ने आनंद मेडिकल के नाम से दवाई की दुकान ले रखी थी। आरोपी अधिकांश माल घर पर ही रखता है। मेडिकल स्टोर पर बहुत कम दवाईयां रखता है। मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फलोदी थाना पुलिस ने औषधी नियंत्रण विभाग को सूचित किया है।

ये थे टीम में शामिल

15 हजार 200 नशीली दवाइयों के साथ युवक को गिरफ्तार करने में फलोदी थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया, सब इंस्पेक्टर अमृतलाल, कांस्टेबल ओमाराम, मुकनसिंह, महिला कांस्टेबल पूनी, महेंद्र व गिर्राज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।