मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने ली समीक्षा बैठक

जोधपुर,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने ली समीक्षा बैठक। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य व नियंत्रक डॉ भारती सारस्वत बुधवार को मेडिकल कॉलेज वीसी रूम में संस्थान से संबंधित समस्त छात्रावासों की समस्या की समीक्षा बैठक आयोजित की।

यह भी पढ़ें – स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का आरोप

बैठक में अधीशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मेडिकल खण्ड एवं छात्रावास अधीक्षकों को आपसी समन्वय स्थापित कर हॉस्टलवार निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यकताओं पीने का पानी,आरओ प्लांट,वाटर कूलर, पानी लिकेज,सीवरेज ब्लॉक, सीलन,हॉस्टल की रोड लाईट एवं हाईमास्ट लाईट इत्यादि को ठीक कराने हेतु तत्काल अनुमानित लागत के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया,ताकि इन सभी समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके।

महात्मा गांधी चिकित्सालय तथा उम्मेद चिकित्सालय परिसरों में संचालित हॉस्टल बहुत जर्जर व्यवस्था में है,जिस वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। उम्मेद चिकित्सालय परिसर में स्थित 500 बेड का नवनिर्मित पीजी छात्रावास में उक्त हॉस्टल के छात्र-छात्राओं को शीफ्ट किया जायेगा

इसके लिए परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी जोधपुर को निर्देशित किया गया कि दो फ्लोर सीवरेज एवं इलेक्ट्रीक कार्यों सहित तैयार कर हैंण्डऑवर करेगे। बैठक मे उपस्थित छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने प्रधानाचार्य द्वारा लिये गये निर्णयो पर अपनी सहमति एवं संतुष्टि व्यक्त की।

उक्त बैठक में महाविद्यालय के डॉ योगीराज जोशी, डॉ राजकुमार राठौड,अतिरिक्त प्रधानाचार्य,अतुल बल रतनु,वित्तीय सलाहकार,संलग्न चिकित्सालयों के अधीक्षक,जितेन्द्र शर्मा,हिमांशी जीनगर,अधीशाषी अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रीक),डॉ एनएस रावत,मुख्य अभिरक्षक सहित अन्य अभिरक्षक तथा छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।