Doordrishti News Logo

एमडीएमएच के न्यूरो इंटरवेंशन लैब हुआ जटिल आपरेशन

जोधपुर,एमडीएमएच के न्यूरो इंटरवेंशन लैब हुआ जटिल आपरेशन। मथुरा दास माथुर अस्पताल में डेढ़ वर्ष पूर्व स्थापित न्यूरो इंटरवेंशन लैब सुचारू रूप से मरीजों के ऑपरेशन के लिए समर्पित है। अब तक इस लैब में 150 डायग्नोस्टिक डीएसऐ एवं 52 थैरेपीयूटिक प्रोसीजर किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें – भाविप मुख्य शाखा का 2 दिवसीय महिला उद्यमिता मेला आयोजित

लैब का संचालन एवं समस्त ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर शरद थानवी एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। अब तक हुए समस्त ऑपरेशन में अच्छी सफलता प्राप्त हुई है।

नत्थी कंवर नामक 60 वर्षीय मरीज अस्पताल में तेज सर दर्द लेकर भर्ती हुई थी आगे सीटी स्कैन करने पर पता चला कि मरीज को सब अराकोनॉयड हेमरेज है। इसकी विस्तृत जांच हेतु न्यूरो इंटरवेंशन लैब में डीएसऐ किया गया, जिसमें लेफ्ट इंटरनल करॉटिड आर्टरी तथा पीछे की तरफ बेसिलर आर्टरी इन दोनों स्थानों में एन्यूरिज्म पाया गया। इस मरीज में बेसिलर आर्टरी एन्यूरिज्म फट जाने की वजह से सब अरकानॉइड हेमरेज हुआ था। ऐसी स्थिति में मरीज की जान जाने का खतरा रहता है।

एक ही मरीज में दो अलग-अलग स्थान में एन्यूरिज्म का पाया जाना काफी दुर्लभ होता है। इसे एक चुनौती लेते हुए दोनों ही एन्यूरिज्म के कॉलिंग का ऑपरेशन करना तय किया गया। 4 घंटे चले ऑपरेशन में मरीज के पैर की धमनी फीमोरल आर्टरी से दिमाग की धमनी में दो अलग-अलग स्थान में पहुंचकर दोनों एन्यूरिज्म को काॅयल से भरा गया।ऑपरेशन पश्चात मरीज पूर्णता स्वस्थ है।

ऑपरेशन करने वाली टीम में न्यूरो सर्जरी विभाग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ शरद थानवी,सहायक आचार्य डॉ हितेश बूलचंदानी,रेजिडेंट डॉ लख्मीचंद सिनसिनवार,डॉ राहुल राय,डॉ अमन राज,डॉ केके आनंद एवं डॉ फैज़ मलिक सम्मिलित थे।
निश्चेतना विभाग की तरफ से वरिष्ठ आचार्य डॉ विकास राजपुरोहित, सहायक आचार्य डॉ मनीष चौहान, रेजिडेंट डॉक्टर काव्या,डाॅ भाग्यश्री दहिया,डॉ मीरा मोहन एवं डॉ अफ्रीद बाशा सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें – ये बांग्लादेश नहीं मोदी का भारत है-शेखावत

न्यूरो इंटरवेंशन लैब इंचार्ज राम प्रसाद जाटव एवं स्टाफ भारत कुमार,अजहरुद्दीन,प्रीति सोलंकी और अंजू कुमारी तथा न्यूरो इंटरवेंशन टेक्नीशियन हनुमंत ने ऑपरेशन में योगदान दिया। ऑपरेशन पूर्णता निशुल्क किया गया। निजी अस्पताल में इस इलाज में लाखों का खर्च होता है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अरुण वैश्य एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ नवीन किशोरिया ने ऑपरेटिंग टीम को बधाई दी तथा खुशी व्यक्त की।

Related posts: