विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर एमडीएमएच हुआ कार्यक्रम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व रेडियो ग्राफी दिवस पर एमडीएमएच हुआ कार्यक्रम। विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल डायग्नॉस्टिक विंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.बीएस जोधा प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक डाॅ.एसएन मेडिकल जोधपुर,विशिष्ट अतिथि डाॅ.विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरादास अस्पताल, डाॅ.कीर्ती चतुर्वेदी,डाॅ.दलपत सिंह राजपुरोहित,डाॅ.राजेन्द्र चौधरी, अचला राम चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रेडियोग्राफर एसोशिएशन ने विश्व रेडियोग्राफी दिवस की 130वीं वर्ष गाँठ पर विचार व्यक्त किए।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अचला राम चौधरी ने एक्स-रे के जनक डब्ल्यू सीरोन्जन द्वारा यह खोज दुनिया को मरीज हितार्थ बिना पेटेन्ट कराये सौंपने पर आभार प्रकट करते हुए मथुरादास अस्पताल के सभी विंगो के साथ रीजनल कैंसर संस्थान मे सहायक रेडियोग्राफर,रेडियोग्राफर, वरिष्ठ रेडियोग्राफर व अधीक्षक रेडियो ग्राफर के पदों के सृजन की मांग की।

इससे एक्स-रे,सीटी-स्केन, लिनियर एसीलेटर,कैथ-लेब,सी-आर्म, कोबाल्ट थेरेपी,मैमोग्राफी,एमआर आई व आपातकालीन सेवाएं 24×7 के साथ मरीज हितार्थ बेहतर व एटॉमिक एनर्जी बोर्ड के मापदण्ड अनुसार सुधार हो। राजस्थान रेडियोग्राफर्स ऐसोसिएशन द्वारा प्रदेश के मरीज व आमजन के साथ रेडियोग्राफर्स हितार्थ व आयनिक विकिरण के खतरों के प्रति जागरूकता के लिए किए गये प्रयासो से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.बी एस.जोधा ने विलियम कोनार्ड रोन्जन के त्याग व मानवता हितार्थ जीवन से प्रेरणा लेकर सभी चिकित्सकों व रेडियोग्राफर्स को मरीज हितार्थ बेहतर सेवा के लिए प्रेरित करने के साथ खतरनाक आयनिक विकिरण के खतरो व सदुपयोग के प्रति भी अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि डाॅ.विकास राजपुरोहित ने राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन की पद सृजन की मांग पर शीघ्र प्रस्ताव सरकार को भिजवाने का भरोसा देते हुए राजस्थान के द्वितिय व संभाग के सबसे बङे मथुरादास माथुर अस्पताल मे बेहतर मरीज सेवा के लिए सभी को संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम मे चक्रवर्ती सिंह रानावत संभागीय महासचिव,नरेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा,मोहन सिंह राठौङ अधीक्षक रेडियोग्राफर,कमल सिंह, किशन गोपाल उपाध्याय,जय शर्मा, वीरेंद्र कुमार,आकाश पंचारिया,नरेंद्र सिंह,शारदा,प्रदीप कुमार, सोनिका भाटी,पूजा सहित सभी चिकित्सक व रेडियोग्राफर्स उपस्थित थे। संचालन करते हुए डाॅ.सुनिल विश्नोई ने सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026