विश्व अंगदान दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में एमडीएमएच का सम्मान

  • किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन डेथ क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान
  • जयपुर में स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व अंगदान दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में एमडीएमएच का सम्मान।मथुरा दास माथुर अस्पताल को किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन डेथ क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एमडीएम अस्पताल को बेस्ट इमर्जिंग ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़िएओलंपिक में कबड्डी को शामिल करने की मांग

कार्यक्रम में एमडीएम अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम की तरफ़ से सहायक आचार्य यूरोलॉजी डॉ नवीन और ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर शिमला पुनिया ने चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अंबरीश कुमार से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा और एमडीएम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने इस गौरवमयी क्षण के लिए ट्रांसप्लांट टीम को बधाई दी।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

You missed