एमडीएम अस्पताल ने जनाना विंग में शुरू किया प्री फेब वार्ड
जोधपुर,एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग में द्वितीय तल थिएटर के सामने प्री फेबिरिकेटेड (पहले से तैयार)एक वार्ड का इनोग्रेशन गुरुवार को हुआ। ये वार्ड टेंकू प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए थे। फिलहाल इसमें 20 बैड की सुविधा रहेगी,इसे गायनी विभाग को सुपुर्द किया गया है। गायनी के मरीज अब यहां अपना स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें – चंदनपुरी मठ के मकान में युवक ने लगाया फंदा
एमडीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में एक प्री फेबिरिकेटेड वार्ड गत दो माह पूर्व चालू कर दिया गया था। इसके उद़्घाटन कार्यक्रम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.रंजना देसाई,एडिशनल प्रिंसिपल डॉ.अरुण वैश्य,अस्पताल अधीक्षक डॉ.नवीन किशोरिया व गायनी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.बीएस जोधा सहित कई स्टाफ-कर्मचारी मौजूद थे। भविष्य में यहां बैड क्षमताओं का विकास किया जाएगा। यहां समुचित स्टाफ भी अस्पताल प्रशासन ने मुहैया करवा दिया है।