एक करोड़ की एमडी ड्रग पकड़ी,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

  • ऑपरेशन जेकपॉट
  • वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
  • 1.30 लाख नगद बरामद

जोधपुर,एक करोड़ की एमडी ड्रग पकड़ी,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक करोड़ की एमडी ड्रग को पकड़ा। दो महिलाओं और तीन व्यक्तियों को इसमें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 1.30 लाख की नगदी भी बरामद हुई है।पुलिसआयुक्त रविदत्त गौड़ द्वारा अभियान के समय प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम गौरव यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम चंचल मिश्रा के नेतृत्व मे समस्त सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पश्चिम एवं थानाधिकारी एवं जिला विशेष टीम (डीएसटी) जोधपुर पश्चिम को उक्त अभियान के दौरान विशेष कार्ययोजना बनाकर सूचना तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए।

इसे भी पढ़िए- रेल कर्मचारी को खाते में 55 हजार डालने का कहकर 40 हजार साफ

पुलिस थाना चौहाबोर्ड एवं डीएसटी पश्चिम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण इनपुट हासिल कर मादक पदार्थ तस्करी के संभावित ठिकानों की लगातार निगरानी व रैकी कर एसीपी प्रशिक्षु शिवम जोशी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने विवेकानन्द नगर चौपसनी हाउसिंग बोर्ड में दबिश देकर 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) कीमत करीब 85 लाख रुपए की जब्त कर 1 महिला सीमा विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल फोन को जब्त कर अवलोकन किया गया तो फोन-पे पर अलग-अलग समय में लाखों रीपए की राशि प्राप्त होना पाया गया है। पुलिस ने गायत्री नगर क्षेत्र में दबिश देकर 95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) कीमत करीब 9.50 लाख रुपए की जब्त कर 2 महिला एवं तीन पुरुष सप्लायर्स सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ (एमडी) बेचान की 1 लाख 30 हजार रुपए नकद राशि बरामद की गई एवं वारदात मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी जब्त किया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
पुलिस ने गोलिया कालूूपुरा सांचोर के मनोहर लाल पुत्र जयकिशन विश्नोई, सांकड़ सांचोर के अशोक कुमार पुत्र हनुमानाराम विश्नोई,दुगड़ विष्णु नगर बालेसर निवासी अशोक पुत्र बगडु राम विश्नोई,दांता सांचोर हाल रामदेव डेयरी के पीछे गायत्रीनगर की नवरंग पत्नी प्रकाश विश्नोई और सांचोर के वाड़ाभाडवी निवासी सीमा पुत्री हनुमानाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की टीम में यह थे शामिल 
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी हुकमसिंह,एसआई शैतान चौधरी, हैडकांस्टेबल साइबर सैल के प्रेम,एएसआई रामप्रसाद, कांस्टेबल सुनील,भविष्य कुमार,सुरेश,रामप्रसाद, बलवीर आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews