एमबीएम विवि में पीएचडी परीक्षा 27 को

जोधपुर,एमबीएम विवि में पीएचडी परीक्षा 27 को। शहर में एमबीएम विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को सुबह 11 बजे पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में तीन घंटों की समयावधि में सौ बहु वैकल्पिक प्रश्न पूंछे जायेंगे। पचास प्रश्न विषय विशेष के एवं पचास प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी विषय से सम्बन्धित होंगे।

यह भी पढ़ें – दरिंदे होमगार्ड ने की मासूम से हैवानियत की कोशिश

विवि के जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार के अनुसार इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किग नहीं होगी। यह परीक्षा पेन पेपर पद्धति से होगी। इस परीक्षा का आयोजन जिस विभाग में प्रार्थी ने आवेदन किया है,उस विभाग में ही किया जायेगा। प्रार्थियों को परीक्षा दिवस पर अपने पहचान दस्तावेज एवं आवेदन की प्रति (मय फीस चालान) दिखाना होगा।

परीक्षा प्रारम्भ के आधे घंटे पश्चात किसी भी प्रार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को दोपहर दो बजे से पूर्व परीक्षा कक्ष नहीं छोडऩे की अनुमति होगी।

परीक्षा में नॉन प्रोग्रामेबल केल्क्यूलेटर लाने की अनुमति होगी। परीक्षा के आयोजन पश्चात शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषितोपरान्त विभागों में पीएचडी परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।