मथानिया: बंद फैक्ट्री में नकबजनी का खुलासा दो नकबजन गिरफ्तार
-चोरी में प्रयुक्त पिकअप व पशु आहार जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),मथानिया: बंद फैक्ट्री में नकबजनी का खुलासा दो नकबजन गिरफ्तार। मथानिया पुलिस ने गत नौ जुलाई की रात एक बंद फैक्ट्री से पशु आहार चुराने की वारदात का खुलासा करते हुए दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराया हुआ पशु आहार और चोरी में प्रयुक्त पिकअप जब्त की गई है।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत 18 जुलाई को खेतानाडी मण्डोर रोड निवासी पुखराज पुत्र हरिनारायण माहेश्वरी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी मां भगवती इंडस्ट्रीज-34 इण्डस्ट्रीज एरिया रामकुटिया में फेक्ट्री है,जिसमेंं नौ जुलाई की रात को ताला तोङकर पिकअप गाडी से दो जनों ने 25 बोरी दलिया पास (पशु आहार) चोरी कर लिया।
जोधपुर: दो महीने बाद मिली लापता महिला
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्व अमित जैन,एडीसीपी विरेन्द्रसिंह व एसीपी मंडोर नगेन्द्र कुमार के निकट सुपुरविजन में थाना स्तर पर टीम का गठन कर घटनास्थल की ओर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए भोमियाजी का स्थान उम्मेद नगर रोड पर उक्त पिकअप में सस्ते दाम में पशु आहार बेचते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
दोनों आरोपी गोसाई नगर जुड पुलिस थाना करवड़ निवासी भागीरथ पुत्र कोजाराम जाट और पीपलीया बेरा उम्मेद नगर पुलिस थाना मथानिया निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र लिखमाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप गाड़ी में भरा भारी मात्रा में पशु आहर बरामद किया।