mate-wages-in-mahatma-gandhi-nrega-now-rs-255-per-day

महात्मा गांधी नरेगा में मेट मजदूरी अब 255 रुपए प्रति दिन

जयपुर,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रति दिवस मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में कार्यरत मेटों को अब प्रति दिवस 255 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजदूरी बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत

गहलोत की मंजूरी से वर्ष 2023-24 हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 240 रुपए प्रति दिवस से बढ़ाकर 255 रुपए प्रति दिवस की गई है।उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा में केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए प्रतिवर्ष अर्द्धकुशल श्रमिक की मजदूरी दर अधिसूचित की जाती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews