Doordrishti News Logo

मेट कार्मिक से मारपीट एवं मस्टररोल फाड़ा, केस दर्ज

जोधपुर,शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल खिचिंयान गांव में मेट कार्मिक से मारपीट करने और राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है। इस बारे में बनाड़ पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ जांच आरंभ की है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल खिंचियान के नरेगा मेट चेतन जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 23 जनवरी को वह नरेगा कार्य पर ड्यूटी कर रहा था। तब श्रवणराम पुत्र जींयाराम माचरा और उसके आधा दर्जन साथी आए और उसके साथ गाली गलोच और मारपीट कर सरकारी नरेगा का मस्टरोल को फाड़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews