राजकोप ऐप पर 247 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान
147 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा
जोधपुर,राजकोप ऐप पर 247 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान। बाबा रामदेव मेला और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाकर राजकोप ऐप पर 247 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान,147 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा। एमवी एक्ट के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – देशभर में छाई सफेद दाग के उपचार की जोधपुर टैक्नीक
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शहर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए शाम सात से रात 11 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध व राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान करना तथा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया।
समस्त वृत सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट में कार्यवाही करने तथा राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान करना तथा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस की टीमों ने 185 एमवी एक्ट के तहत 15 चालान,राजकोप ऐप पर कुल 247 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान,147 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा गया।