मसूरिया व प्रतापनगर संयुक्त मण्डल कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
जोधपुर,भाजपा रीति-नीति के तहत जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात मण्डल स्तरीय बैठकों के आयोजन की श्रृंखला में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार मसूरिया मण्डल एवं प्रताप नगर मण्डल की संयुक्त मण्डल कार्यसमिति बैठक पाल रोड स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर आयोजित की गई। मण्डल कार्य समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता मसूरिया मण्डल अध्यक्ष श्यामसुन्दर गौड़ व प्रताप नगर मण्डल अध्यक्ष भेरूदास वैष्णव ने की और उपमहापौर किशन लड्डा एवं जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि दोनों बैठक आगामी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत को लेकर चर्चा की गई और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। राजनैतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास करते हुए जोधपुर शहर जिला को कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस के भ्रष्टाचार, घोटाले,जातिवाद,झूठे वादे व तुष्टिकरण की नीति को आमजन से रूबरू कराने का संकल्प लिया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी व किसानों, बेरोजगारों को धोखा देने वाली भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया गया।
बैठक में उपमहापौर किशन लड्डा, जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल,मण्डल प्रभारी ज्ञानेश्वर भाटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शशि प्रकाश प्रजापत, पार्षद,अजय जोशी,पूर्व पार्षद गणेश बिंजाणी ने बैठक को सम्बोधित किया। घनश्याम भाटी, नरेंद्र सिंह भाटी, मंजूर अली, विमला गहलोत, दलपत वैष्णव, अशोक सिंह चैहान, कैलाश मुथा,कुंदन गौड़, हिमान्शु प्रजापत, विमला गहलोत, पप्पू राम मेघवाल, हिमान्शु परिहार सहित मण्डल पदाधिकारी व मण्डल रहवासी, कार्यकर्ताओं बैठक में मौजुद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews