बिटकॉइन सर्वर मशीन व लेपटाप लूट की वारदात का मास्टर माइंड गिरफ्तार
पांच हजार का इनाम हो रखा था घोषित
जोधपुर,बिटकॉइन सर्वर मशीन व लेपटाप लूट की वारदात का मास्टर माइंड गिरफ्तार। शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बिटकॉइन सर्वर मशीन व लेपटाप ब्लाइंड लूट की वारदात का मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें – नियमों का उल्लंघन करने पर 171 बालवाहिनियों पर कार्यवाही
पुलिस निरीक्षक हनुमानसिंह ने बताया कि महादेव नगर पाल रोड निवासी शरद बोराणा पुत्र विजय कुमार बोराणा की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि पांच छह माह पहले नांदडा बाइपास रोड सरहद उचियारड़ा में रूपश्री हेरिटेज में अशोक चौधरी के मकान के किराए पर लेकर डाटा सर्वर की मशीन लगवाई थी जिसमें कुल 12 मशीन बिटकॉइन कंपनी की थी जिसकी देखरेख के लिए दिन व रात में दो चौकीदार दोलाराम देवासी व सत्यनारायण को लगा रखा था वह इन मशीनों के पास में एक कैमरा लगा रखा है जो मेरे मोबाइल से जुड़ा हुआ है व साथ में एक लैपटॉप रखा हुआ है।
4 अप्रेल को मुझे सुबह 5.36 पर चौकीदार सत्यनारायण ने फोन पर बताया कि कुछ समय पहले कुछ लोग मुंह पर स्कार्फ लगाए हुए मकान में आए तब मैने गेट खोला तो मेरा गला दबा कर मेरे हाथ बांध दिए व अंदर से मशीने लैपटॉप कैमरा और मेरा मोबाइल लेकर चले गए तब मैं मौके पर पहुंचा तो 12 मशीनें व लेपटॉप नहीं था साथ में कैमरा भी लेकर चले गए।
यह भी पढ़ें – हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई के खून में क्या फ़र्क़ है !
पुलिस ने चार अप्रैल की घटना में पूर्व में दो लेागों को गिरफ्तार किया था। एक नामजद मुल्जिम बीकानेर के लूणकरणसर निवासी प्रमेंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह को अब गिरफ्तार किया है।