हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू। शहर के कांकाणी रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार तडक़े चार बजे भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें वहां पहुंची। लाखों का नुकसान होना बताया गया है। एक ब्लॉक में रखी काफी मात्रा में सूखी लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। हालांकि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
3D लैप्रोस्कोपी से बच्चों की किडनी की बीमारी का सफल इलाज
बासनी फायर स्टेशन प्रभारी अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि कांकाणी रोड पर की एक हैण्डी क्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार की तडक़े चार बजे आग की सूचना मिली थी। जिस पर दमकलों को रवाना किया गया। बाद में शास्त्रीनगर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,नागौरी गेट और बोरानाडा रिको से भी दमकल को बुलाया गया। आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने मिलकर तकरीबन दो घंटे में आग पर काबू पाया।
हवा के कारण आग काफी तेजी से फैल गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। फैक्ट्री के एक ब्लॉक में काफी लकडिय़ां रखी हुई थी जोकि आग की चपेट में आकर जल गई।
