मारवाड़ जंक्शन से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज से

  • 29 सितंबर तक होगी संचालित
  • रामदेवरा आवागमन होगा आसान
  • सभी कोच होंगे अनारक्षित

जोधपुर,मारवाड़ जंक्शन से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज से। रामदेवरा दर्शनार्थ जाने वाले जातरुओं की सुविधा के लिए मारवाड़ जंक्शन से रामदेवरा तक मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार शाम से प्रारंभ होगी। जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन 04813/04814,मारवाड़ जंक्शन-रामदेवरा-मारवाड़ जंक्शन मेला स्पेशल शुक्रवार से प्रारंभ की जा रही है जो 29 सितंबर तक चलेगी।

इसे भी पढ़िए- मसूरिया बाबा रामदेव मेले का उद्घाटन आज

उन्होंने बताया कि रामदेवरा मेला स्पेशल 04813 मारवाड़ जंक्शन से शुक्रवार से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 2 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी जबकि वापसी में ट्रेन 04814 रामदेवरा-मारवाड़ जंक्शन एक्सप्रेस शनिवार से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे रामदेवरा से रवाना होकर रात्रि 8 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंच जाएगी।ट्रेन आवागमन में पाली मारवाड़,भगत की कोठी, जोधपुर, मारवाड़ मथानिया,ओसियां व फलोदी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए आठ अनारक्षित डिब्बे व दो एसएलआर होंगे।

यह होगा टाइम टेबल

ट्रेन नम्बर 04813,मारवाड़ जंक्शन से रात्रि 9 बजे,पाली मारवाड़ से 9.35 ,भगत की कोठी से 10.55, जोधपुर से 11.15,मारवाड़ मथानिया से 11.40,ओसियां से मध्यरात्रि 12.07 और फलोदी से रात्रि 1.05 बजे रामदेवरा रवाना होगी।
ट्रेन नम्बर 04814,रामदेवरा से दोपहर 2 बजे,फलोदी से 2.36, ओसियां से 3.37,मारवाड़ मथानिया से 4.02 ,जोधपुर से सायं 5.10,भगत की कोठी से 5.30,पाली मारवाड़ से 6.35 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंच जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews