Doordrishti News Logo

मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत होगी संरक्षित-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा

जोधपुर,मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत होगी संरक्षित-मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर में मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी अंचलों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं बौद्धिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में विभिन्न जिलों में टाउन हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है। जयपुर में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर एवं कॉन्स्ट्यूशन क्लब बनाए गए हैं। टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज की तर्ज पर महात्मा गांधी इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज बनाया गया है। 100-100 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर सहित 4 जिलों में एमआईसीई सेन्टर बनाए जा रहे हैं। मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर सांस्कृतिक एवं वैचारिक आदान- प्रदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़िए- न्याय क्षेत्र को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री

कला-संस्कृति जगत में सुनहरे आयाम स्थापित करेगा मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर,कला संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण संवर्धन की दिशा में सुनहरे आयाम स्थापित करने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों के माध्यम से देश-दुनिया में जोधपुर को गौरव प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। 65 हजार वर्गमीटर भूमि पर निर्मित इस ऑडिटोरियम की बैठक क्षमता 1350 व्यक्तियों (1036 व्यक्ति भूतल एवं 314 बॉलकानी) की होगी। कलाकारों के लिए दो डोरमेट्री एवं 25-25 क्षमता के दो ग्रीन रूम बनाए गए हैैं। इसके साथ ही दो बेन्केट लॉन व एग्जिबिशन सेन्टर (प्रत्येक का क्षेत्रफल 5820 वर्गमीटर) का निर्माण भी किया गया है। इसमें कल्चरल सेन्टर भी है,जिसमें आर्ट, फोटोग्राफी गैलेरी,लाईब्रेरी,पेन्टिंग स्टूडियो एवं एक वीआईपी लॉज आदि स्थित है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार एवं कॉन्फ्रेन्स आयोजित करने हेतु दो सेमिनार हॉल (प्रत्येक की क्षमता 64 व्यक्ति) तथा दो कॉन्फ्रेन्स हॉल का निर्माण भी किया गया है। ऑडिटोरियम के बेसमेन्ट एवं ऑपन स्पेस में कुल 582 कार 505 दोपहिया वाहन एवं 8 बसों की पार्किंग का प्रावधान रखा गया है। आगन्तुकों के लिए दो रेस्टोरेन्ट (प्रत्येक की क्षमता 72 व्यक्ति) के निर्माण का प्रावधान भी कल्चरल सेन्टर के समीप रखा गया है। इसके साथ ही आगन्तुकों के लिए 14 गेस्ट रूम का निर्माण भी करवाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- 837 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

शिक्षा के क्षेत्र में जोधपुर बना रहा अपनी एक अलग पहचान
गहलोत ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित संस्थाएं जोधपुर में खुली हैं। उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षों में यहां 4 विश्वविद्यालय खोले जा चुके हैं। एमबीएम यूनिवर्सिटी,राजीव गांधी फिनटेक यूनिवर्सिटी के बाद आज यहां महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय एवं मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी हो चुका है। कभी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा माना जाने वाला जोधपुर आज शिक्षा में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर से क्षेत्र को जोड़कर आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र को औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित कर यहां से आयात-निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

कलाकारों को निरन्तर प्रोत्साहन दे रही सरकार
प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में राज्य की एक अलग पहचान बनाई है। पूरे विश्व में प्रदेश के लोक कलाकारों को सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति समाज की अमूल्य धरोहर है। राज्य सरकार इनके संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में 100 करोड़ का लोक कलाकार कल्याण कोष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें अपनी कला के माध्यम से आजीविका चलाने वाले कलाकारों की कला को सम्मान एवं उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 लाई गई है। योजना में कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, योजना के तहत लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष 100 दिन विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक सुपारस भंडारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पढ़े नाटक का मंचन की खबर- राष्ट्रीय नाट्य समारोह की पांचवी प्रस्तुति ‘राम की शक्ति पूजा’का मंचन

इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान क्रीडा परिषद् की अध्यक्ष कृष्णा पूनियां,राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू, विधायक मनीषा पंवार,किसनाराम,पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में कलाकार, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

घटाकाश मठाकाश महाकाश एक ही है द्वैत मात्र परिधि का है-पं. प्रमोद

January 18, 2026

जोधपुर की अंडर 15 बालक टीम ने जीता कांस्य पदक

January 18, 2026

क्रिकेट का फाइनल रविवार को दूधिया रोशनी में

January 18, 2026

सिम पोर्ट करने और चेहरा दुबारा स्कैन कर फर्जी तरीके से सिम बनाई

January 18, 2026

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026