मारवाड़ समारोह 8 एवं 9 अक्टूबर को

  • तैयारी बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
  • आँचलिक संस्कृति और परम्पराओं की महक से सराबोर होगा उत्सव

जोधपुर,आगामी 8 एवं 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मारवाड़ समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा की अध्यक्षता में पर्यटन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और दायित्व सौंपे गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कोरोना काल की वजह से गत दो वर्ष में आयोजित नहीं हो पाए इस समारोह को इस बार भव्य और आकर्षक ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समारोह के सभी कार्यक्रमों को यादगार स्वरूप प्रदान करने के लिए बेहतर ढंग से सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन स्थलों पर रोशनी, साफ-सफाई, यातायात, सुरक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि से संबंधित पूर्वानुमति प्राप्त करने और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। डांगा ने मारवाड़ समारोह को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों से सुझाव भी लिए।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानु प्रताप एवं सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने विस्तार से समारोह सम्बन्धी व्यवस्थाओं और विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी और बताया कि समारोह में पहले दिन जोधपुर तथा दूसरे दिन ओसियां में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सहायक निदेशक (पर्यटन) ने पूर्व में आयोजित हुए समारोह से संबंधित जानकारी से भी अवगत कराया। बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews