शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस

जोधपुर,शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस।उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के टूंडला- आगरा फोर्ट रेल खंड पर यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट स्टेशनों के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – गाड़ी का टायर फटा,एक की मौत दो घायल

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के तहत यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेन 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 14 जून को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बांदीकुई-आगरा कैंट-उदीमोड-इटावा होकर संचालित होगी।ट्रेन आगरा फोर्ट,टूंडला व शिकोहाबाद स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें – नागौरी गेट बावड़ी में किसी के गिरने की आशंका में तलाश

उन्होंने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ही ट्रेन 15631, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 17 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।