मरुधर एक्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी
रानीखेत एक्सप्रेस 8 दिसंबर तक बदले मार्ग से चलेगी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मरुधर एक्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी।जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण मरुधर एक्सप्रेस आगामी 11 दिनों तक और परिवर्तित समयानुसार संचालित की जाएगी।
काम की खबर..इसे भी पढ़िए – अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ.सैनी ने दिया व्याख्यान
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन यार्ड में कॉनकोर्स (फेज-2) निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के चलते ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस को पहले से ही 9 नवंबर से अपने निर्धारित समय सुबह 8:25 बजे के स्थान पर लगभग 3 घंटे विलंब से रवाना किया जा रहा है।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस ट्रेन का यह परिवर्तन 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। ब्लॉक अवधि पूरी होते ही ट्रेन पुनः अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर चलने लगेगी उल्लेखनीय है कि वाराणसी सिटी से जोधपुर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और उसका संचालन पूर्ववत रहेगा।
रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
इस ब्लॉक के कारण ही काठगोदाम- जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थाई परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 6 से 9 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाड़ी होकर चलेगी। इस अवधि में ट्रेन का रींगस,नीमकाथाना,नारनौल तथा अटेली स्टेशनों पर रहेगा।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 5 से 8 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन अटेली,नारनौल, नीमकाथाना तथा रींगस स्टेशनों पर ठहरेगी।
