मार्बल व्यवसायी को क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बंद होने का झांसा देकर 48 हजार की ठगी

  • शातिर ने भेजे ओटीपी नंबर
  • पीड़ित पहुंचा पुलिस के पास

जोधपुर(डीडीन्यूज),मार्बल व्यवसायी को क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बंद होने का झांसा देकर 48 हजार की ठगी। शहर के महामंदिर क्षेत्र में एक मार्बल व्यवसायी को शातिर ने क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बंद होने का झांसा देकर खाते से 48 हजार से ज्यादा रुपए पार कर लिए। शातिर ने ओटीपी नंबर भेजे थे।

इसे भी पढ़ें – देर रात प्रोपर्टी डीलर की हत्या

पीडि़त व्यवसायी की तरफ से अब महामंदिर थाने में धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर सूरसागर स्थित सिरोलाबेरा हाल पीलवा हाउस के पास मार्बल का कारोबार करने वाले विक्रम सिंह सांखला पुत्र श्यामसिंह सांखला ने रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में बताया कि 27 फरवरी को उसके पास में क्रेडिट कार्ड हैल्थ इंश्योरेंस बंद होने का कहकर किसी शातिर ने ओटीपी नंबर भेजे थे। जिसे बाद में क्लिक किए जाने पर उसके खाते से 48 हजार से ज्यादा की रकम निकाल ली गई। पीडि़त ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दी थी। अब महामंदिर थाने में केस दर्ज किया गया है।