जोधपुर, नगर निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर और सुगम बनाने के उद्देश्य को लेकर निगम ने अपनी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है और अब आमजन ट्रेड लाइसेंस, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, सीवर कनेक्शन अनुमति, यूडी टैक्स, भवन निर्माण अनुमति ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। नगर निगम आयुक्त (उत्तर) रोहिताश्व तोमर ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए थे निगम लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहा है। इसी को लेकर निगम ने अब अपनी कुछ सेवाओं को ऑनलाइन किया है। तोमर ने बताया कि आवेदक ट्रेड लाइसेंस, सीवरेज कनेक्शन, निर्माण अनुमति कार्य ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से कर सकेंगे और ऑनलाइन पोर्टल ही इनका शुल्क जमा कराया जा सकेगा। तोमर ने बताया कि अगले 15 दिनों तक एकल खिडक़ी पर इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे उसके बाद केवल ऑनलाइन पोर्टल पर ही आवेदन किए जा सकेंगे। नगर निगम आयुक्त दक्षिण अमित यादव ने बताया कि एसएसओ लॉगिन के माध्यम ऑनलाईन आवेदन करने पर प्रार्थी को समय समय पर फ़ाइल पर क्या कार्यवाही चल रही है व फ़ाइल किस स्तर पर किसके पास है का ऑनलाइन स्टेटस का पता चल सकेगा, ताकि प्रार्थी को अनावश्यक निगम के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।