जोधपुर। शहर में कई संस्था संगठनों ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। एक तरफ स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तो दूसरी तरफ सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
जिला कलेक्टर कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, जिला परिषद के सीईओ इंद्रजीत सिंह यादव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
जिला एवं सत्र न्यायालय
जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय महानगर जोधपुर में गणतंत्र दिवस पर जिला और सत्र न्यायाधीश देवेंद्र जोशी ने ध्वजारोहण ने किया। इस अवसर पर सभी न्यायालय के न्यायाधीश व न्याय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हुए।
रेलवे स्टेडियम में कार्यक्रम
रेलवे स्टेडियम में डीआरएम गीतिका पांडे ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिजन मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया।
सूचना कें द्र में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। समारोह में सहायक लेखाधिकारी प्रथम महावीरचन्द्र लोढा, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक जगदीश पुरोहित, सुमन कंवर, कनिष्ठ सहायक मनीष शर्मा, भींयाराम, महेन्द्र भाटी, महेन्द्र सिंह, मनोहरसिंह के अलावा भोलाराम डांगी एवं जितेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे।
जोधपुर डिस्कॉम
जोधपुर डिस्कॉम में 72वें गणतंत्र दिवस पर कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्र गान हुआ। प्रबंध निदेशक ने समारोह को संबोधित किया। उसके बाद प्रबंध निदेशक ने नगर वृत द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय से संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय तक निकाली गई सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जोधपुर विकास प्राधिकरण
जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम सम्भागीय आयुक्त एवं जेडीए अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा द्वारा कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा, उपायुक्तगण, निदेशकगण सहित प्राधिकरण के अधिकारी, अभियन्ता व कर्मचारी मौजूद थे। झण्डारोहण के पश्चात तिरंगे को सलामी देते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा राष्ट्रगान आदर व सम्मान के साथ गाया गया।
लक्की स्कूल में कार्यक्रम
लक्की बाल निकेतन सैकंडरी विद्यालय कमला नेहरू नगर में 72वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। हालांकि कार्यक्रम में विद्यार्थी उपस्थित नहीं थे लेकिन विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चैयरमेन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएन कच्छवाह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इसके अलावा शहर की कई स्कूलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।