लो फ्लोर सिटी बस चलेंगी
जोधपुर, जेडीए कार्यालय में आयुक्त कमर चौधरी की अध्यक्षता में यातायात नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात सुधार हेतु विभिन्न स्थलों पर गति सीमा, पार्किंग, नो-पार्किंग, नो-एंट्री, ऑटो-रिक्शा,बस कार-जीप स्टेण्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड विभिन्न स्थानों पर लगाने एवं पुराने बोर्ड की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट्स पर दुर्घटना निवारण के उपायों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया। यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर सड़क के मध्य सिंगल कर्व स्टोन डिवाईडर बनाने, चिन्हित स्थानों पर डिवाईडर दुरूस्त करवाने, ब्लींकर एवं सिंग्नल लाईट्स लगवाने, स्लीप लाईनें बनवाने, पार्किंग लाईनिंग,जेब्रा लाईनिंग एवं यातायात सड़क संकेतकों को अंकित करवाने पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।
इसी तरह बैठक में कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस यातायात द्वारा प्राप्त एजेंडा पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को पत्र जारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा शहर में नगरीय परिवहन सेवा के अन्तर्गत परिवहन रूट संख्या में परिवर्तन एवं वृद्धिकरण के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए। इसी प्रकार बैठक में आखलिया चौराहे पर बरकत काॅलोनी मैन रोड़ के बाहर बने सिटी बस स्टेण्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने, पावटा चौराहे स्थित सिटी बस स्टेण्ड को स्थानांतरित करने,आॅटो रिक्शा का स्कोप निर्धारित करने, बजट घोषणा 2020-21 की पालना में ट्रैफिक पार्क स्थापित करने, आखलिया, प्रतापनगर, सूरसागर थाना, घोड़ा-घाटी, पन्नालाल गौशाला होते हुए एक नवीन रूट खुलवाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
बैठक में उच्च न्यायालय परिसर से नये उच्च न्यायालय भवन तक बीआरटीसी की लो-फ्लोर सिटी बस सेवा संचालित किए जाने, नये आॅटोरिक्शा स्टेण्डों के निर्धारण एवं स्वीकृति, बस ठहराव स्थल चिन्हित करने एवं प्राईवेट बस कैरिज एवं स्टेज कैरिज बसों के अस्थायी ठहराव स्थल चिन्हित करने के संबंध में चर्चा करते हुए यातायात नियंत्रण बोर्ड की गत बैठकों में चौराहों व सर्किल के आकार एवं यातायात सुगमता के दृष्टिकोण से तकनीकी सुधार हेतु गठित समिति के संबंध में अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए जेडीए के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, एनएच, नगर निगम, पुलिस विभाग, आरटीओ, एनएचआई सहित विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए शहर के यातायात को सुगम एवं सरल बनाने हेतु महत्वपूर्ण एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। सचिव हरभान मीणा द्वारा बैठक में आमंत्रित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में सचिव हरभान मीणा, डीसीपी मुख्यालय राजेश मीणा, एडीसीपी यातायात पुलिस विनीता, आरटीओ परिवहन रामनाराण बडगूजर, एसीपी यातायात पुलिस रविन्द्र बोथरा, डीटीओ परिवहन गणपत पूनड़, उपायुक्त एवं प्रभारी यातायात नियंत्रण बोर्ड अनिल पूनिया, निदेशक अभियांत्रिकी लाडूराम विश्नोई, निदेशक विधि जगदीश कुमार, निदेशक वित्त ओम प्रकाश सिरवी, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, एसीई पीडब्ल्यूडी मुकेश भाटी, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम दक्षिण सुधीर माथुर, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम उत्तर संजय माथुर, एमटी आरएसआरटीसी श्रवण कुमार दाधीच, अधिशाषी अभियन्ता जेडीए राकेश गहलोत, प्रोग्रामर जेडीए राहुल सांखला, नगर निगम, पुलिस कमिश्नरेट, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सिटी बस व आॅटो रिक्शा यूनियन सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews