मंडोर कृषि मंडी व्यापारी पर हमला कर सात लाख की लूट
- मंडी व्यापारियों में आक्रोश
- रात भर पुलिस का खेतों जंगलों में सर्च
- बोलेरो डिटेन
- लुटेरों का नहीं लगा सुराग
- आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने किया गेट बंद
जोधपुर,मंडोर कृषि मंडी व्यापारी पर हमला कर सात लाख की लूट। शहर के मंडोर कृषि उपज मंडी में गर्म मसाला के एक व्यापारी से शुक्रवार की रात को सात लाख की लूट हो गई। मंडी से घर के लिए निकले व्यापारी को कुछ ही दूरी पर बिना नंबरी बेालेरो में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर बैग झपट कर ले गए।
व्यापारी का बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। जिन्हें बाद में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। इधर लूट एवं हमले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने कमिश्ररेट में नाकाबंदी करवाई। रात तक पुलिस ने पाबूपुरा इलाके में बोलेरो को डिटेन कर लिया मगर लुटेरे हमलवार हाथ नहीं लग पाए। पुलिस इनकी तलाश में पाबूपुरा, शिकारगढ़ एरिया में आगे तक खेतों और जंगलों में जाकर तलाशी अभियान चलाया।
इसे भी पढ़िए- भदवासिया फल मंडी में व्यापारी से मारपीट
व्यापारी के साथ हुई लूट एवं हमले के विरोध में मंडी में व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने रात को मंडी के गेट बंद कर दिए। महामंदिर के शक्ति नगर गली नंबर 6 में रहने वाले प्रेम बिड़ला मंडोर मंडी में गर्म मसाला कालीमिर्च आदि का व्यापार करते हैं।
शुक्रवार की रात को वे मंडी में अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ लौट रहे थे। तब मंडी से निकलने के कुछ देर बाद ही भदवासिया के पास में बिना नंबर बोलेरो में पांच सात लोग नकाब पहने आए और उन पर हमला बोलकर हाथ से सात लाख रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए। अचानक हुए हमले एवं लूट से सकते आए व्यापारी प्रेम बिड़ला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। संभवत: किसी धारदार हथियार से यह हमला किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को होने के साथ ही जिला पूर्व में नाकाबंदी में करवाई गई। बोलेरो के निकलने वाले स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। गाड़ी पाबूपुरा इलाके की तरफ जाती दिखीं तब पुलिस ने पीछा किया। लुटेरे हमलावर गाड़ी को पाबूपुरा शिकारगढ़ इलाके में झाडिय़ों घास में गाड़ी को छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
यह बजी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में नए जिलों के सीमांकन को दिया अंतिम रूप
सूचना के साथ ही डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन,एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी पूर्व ओमप्रकाश,मंडोर एसीपी पीयूष कविया,महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई आदि वहां पहूंचे। डीसीपी डॉ.दुहन ने बताया कि गाड़ी को डिटेन कर लिया गया है। हमलवार लुटेरों की तलाश में सर्च जारी है।
व्यापारियों मेें आक्रोश,मंडी के गेट बंद किए
इधर जैसे ही पता लगा कि मंडी व्यापारी प्रेम बिड़ला के साथ हमला एवं लूट हुई तो मंडोर मंडी के व्यापारी रात में एकत्र हो गए। इन लोगों ने मंडी के गेट बंद कर दिए और आक्रोश जाहिर किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews