Madurai-Bikaner Express will run on diverted route

डेढ़ माह तक मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस जयपुर नही जाएगी

  • जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार
  • जयपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के तहत एयर कोनकोर्स के निर्माण से दिसंबर में ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

जोधपुर,डेढ़ माह तक मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस जयपुर नही जाएगी। जोधपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट और जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस आगामी दिनों में डेढ़ माह तक जयपुर की बजाय रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें – झालामंड के बाजार में छाई दिवाली की रौनक

इसके साथ ही जोधपुर-जयपुर- जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का आवागमन में करीब एक माह तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन करीब 32 ट्रिप तक जोधपुर से खातीपुरा स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों के तहत प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स के निर्माण के चलते अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसमें जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं जिनका संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा अथवा उनका अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से):-
-ट्रेन 20487,बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट 28 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक (13 ट्रिप) जो बाड़मेर से प्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रींगस,श्रीमाधोपुर,नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 20488,दिल्ली-बाड़मेर सुपर फास्ट 29 नवंबर से 10 जनवरी 2025 तक (13 ट्रिप) जो दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह नारनौल, नीमकाथाना,श्रीमाधोपुर,रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 22995,दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जो दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह नारनौल,नीमकाथाना,श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 22996,जोधपुर-दिल्ली सुपर फास्ट 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जो जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रींगस,श्रीमाधोपुर,नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जो जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना,नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जो काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह नारनौल,नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर,रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

अस्थाई विस्तार
-ट्रेन 22977,जयपुर-जोधपुर सुपर फास्ट 1 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर तक संचालित होगी।
-ट्रेन 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-ट्रेन 20846,बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट 1 से 12 जनवरी 2025 तक (13 ट्रिप) जो बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।