बीओआई शाखा बासनी में मैनेजर का लेपटॉप चोरी

जोधपुर,बीओआई शाखा बासनी में मैनेजर का लेपटॉप चोरी।शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सांगरिया में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मैनेजर का लेपटॉप अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

इसे भी पढ़ें – युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत

बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नजर आया है। पुलिस इसकी पहचान कर तलाश में जुटी है। इस बारे में लेपटॉप चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बासनी पुलिस के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सांगरिया कंवरजीत मीणा पुत्र भंवर लाल मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 26 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया सांगरिया में कार्य दिवस के बीच में उनके कक्ष में रखा लेपटॉप अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।